Formal letter writing – औपचारिक-पत्र लेखन hindi

Formal letter कैसे लिखा जाए। Format of formal letter,लेटर राइटिंग नमस्ते, दोस्तों आपको यह जानना है न कि किस तरह से formal letter  patra writing in hindi लेखन कैसे किया जाता है।

Must read :- letter writing

formal हिन्दी writing पत्र लेखन शुरू करने से पहले आपको लिखने वाले विषय पर जानकारी जुटानी चाहिए जिससे लिखते समय कोई परेशानी ना आए।

पत्र कितने type के होते है जिन्ह हम लोग को जानना चाहिए।

पत्र लेखन के दो प्रकारों होता है :-

  1. अनौपचारिक-पत्र 
  2. औपचारिक-पत्र

अनौपचारिक पत्र पर पहले ही मेने लिख रखा है यदि आप चाहते है कि आप अनौपचारिक पत्र लेखन भी पढे तो आप पढ़ सकते है जो नीचे दिया गया लिंक पर क्लिक कर के पढ़ सकते है।

चलिए हम आगे बढते है कि औपचारिक पत्र क्या होता है, फोर्मेट क्या है औपचारिक पत्र लिखने का।

Formal letter writing in hindi
Formal letter 

Formal letter writing – औपचारिक-पत्र लेखन 

CLASS 10 के बच्चों के लिए यह जानकारी हिन्दी में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए मदद करने वाली है।

आप अपने घर पर या अपने प्रधानाध्यापक को एक पत्र लिखें?  इस तरह के सबाल आपको class 5 6 7 8 9 10 etc के हिंदी subject के प्रश्न मे मिला होगा।

हाँ,

क्योंकि यह एक औपचारिक पत्र का best examples में से एक है। मेने इसे औपचारिक रूप पत्र ही क्यों कहा।

🤔

औपचारिक-पत्र उसे कहते है जिसका उपयोग हम अपने जानने वालो को एक अपने भाव से लिखते है। प्रधानाचार्य को, बड़े अधिकारी जी को,  सरकारी पत्र, complain Letter आदि पत्र लिखना ही औपचारिक पत्र (formal letter) होता है।

Formal letter format में सबसे बड़ी बात यह है कि इस तरह के पत्र को शुरूआती पंक्तियाँ में सेवा में जैसे शब्दों का इस्तेमाल होता है।

नमस्ते, प्रणाम आदि शब्दों का प्रयोग ना करें, पत्र लिखते समय।

औपचारिक पत्र types in hindi

औपचारिक-पत्र के प्रकार की बात करे तो इसके तीन होता है।


  1. प्रार्थना पत्र
  2. कार्यालय पत्र
  3. व्यवसायिक पत्र

इनके बारे में बाते हम कभी ओर दिन करेगे।

औपचारिक पत्र format example

यहां मैं आपको 5 औपचारिक-पत्र जो class 9 10 के लिए काफ़ी फायदेमंद होगा इन हिंदी में पढ़ते है।


अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य (कारण) छुट्टी के हेतु औपचारिक पत्र

सेवा में,                            दिनांक :-
प्रधानाचार्य जी
विषय – (कारण) छुट्टी हेतु
द्वारा – शिक्षक
श्रीमान सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम ) आपके विद्यालय का छात्र / छात्रा हूँ। मैं – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –
– – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –
           अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे इत ने दिनो के लिए छुट्टी दे।

इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंग।
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम –
कक्षा –
वर्ग –
क्रमांक –

इस तरह से आप को हिन्दी में पत्र लिखना होगा।

concussion

अनौपचारिक पत्र : आप हिन्दी में किसी भी तरह की परीक्षा दे रहे है या फिर कुछ भी राइटिंग इन हिंदी भाषा में सिखना चाहते है तो article writing in hindi india website आपकी मदद मे हमेशा साथ है। hindi Formal letter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top