Informal letter writing in hindi : अनौपचारिक-पत्र लेखन

पत्र लेखन letter writing

पत्र क्या है और पत्र कैसे लिखते है?
पत्र लेखन का Format क्या है?

आप जानते ही होंगे कि अपनी भावनाओं को एक सही तरीके से लिखना जिससे सामने वाला व्यक्ति को आपकी बात समझ आ जाए पत्र लेखन कहलाता है। इनफोर्मल लेटर राइटिंग।

पत्र लेखन के दो प्रकार होता है

  1. औपचारिक पत्र
  2. अनौपचारिक पत्र

यहां पर अनौपचारिक-पत्र यानी informal letter writing in hindi बताने जा रहा हूं कि अनौपचारिक-पत्र कैसे लिखें।

Informal letter writing
Informal letter writing 

अनौपचारिक पत्र

आपको कभी भी पत्र अपने वालो को यानी माता-पिता भाई-बहन चाचा-चाची आदि सगे-संबंधियों को पत्र लिखना हो तो यह पत्र की कौन-सी प्रकार होगी।

हाँ

यह एक अनौपचारिक पत्र का ही example उदाहरण है।

आपने परिजनों को पत्र लिखना ही अनौपचारिक-पत्र कहलाता है।

अनौपचारिक पत्र में

भाई को एक पत्र लिखो कि अपनी पढ़ाई के बारे में।
पिताजी को एक पत्र
दोस्त को शादी के लिए आमंत्रित करते हुए एक पत्र

और भी तरह की अनौपचारिक पत्र होता है।

Letter writing format

मुझे आशा है कि आपको यह जानकर बहुत अच्छा लगा होगा। writing informal letter

आपने दोस्त को शेयर जरूर करें।

Formal letter writing in hindi 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top