पत्र कैसे लिखें? Format of लेटर राइटिंग patra in hindi इन सभी सवालों के जवाब आपको हिन्दी में दी जाएगी।


Hindi पत्र writing के लिए Format अगर आप को भी अन्य लोगों की तरह जानना है तो आपने एक सही हिन्दी ब्लॉग पर आए है।

मैं अच्छा सा लेटर राइटिंग हिन्दी में कैसे करूँ। पत्र को कैसे लिखते है और फार्मेट क्या होना चाहिए एक लेटर राइटिंग करते समय वह भी hindi में।

Letter writing in hindi
Letter writing 

Letter writing in hindi – पत्र लेखन 

Class 10 में यदि आप को हिन्दी subject में अच्छे अंक लाने है तो आपको पत्र लिखना आना चाहिए क्योंकि इससे 5 अंक कम से कम रहता ही है।

आगे बढ़ाने से पहले हम यह तो जान ले कि पत्र लेखन के कितने प्रकार होते है।

लेंटर राइटिंग types in Hindi.

पत्र लिखने के दो प्रमुख तरीके होते है
1. Formal Letter hindi- औपचारिक पत्र
2. Informal Letter hindi – अनौपचारिक-पत्र

Formal letter writing in hindi
Formal hindi letter writing 

Formal Letter – औपचारिक पत्र एक पत्र का Types में से एक है। औपचारिक पत्र का Format क्या है। औपचारिक-पत्र क्या है?

औपचारिक-पत्र उसे लिखते है जिसका संबंध हमारे साथ नहीं होता है। कालेज, स्कूल, प्रिन्सिपल, जॉब, ऑफिस, किसी अन्य सरकारी विभागों या गैर-सरकारी संगठनों को पत्र लिखने के तरीके (फार्मेट) को औपचारिक पत्र कहते है।

Informal Letter – अनौपचारिक-पत्र में सगे-संबंधियों को जैसे माता-पिता, भाई-बहन, चाचा-चाची, दोस्त, friend आदि जिन्हें हम जानते है उसे पत्र लिखने के तरीके को अनौपचारिक-पत्र कहते है।

औपचारिक पत्र का Format example

सेवा में,
प्रधानाचार्य,
विद्यालय :- (आपका स्कूल का नाम)
विषय :- (आपको जिसपर चाहिए)
महोदय /महोदया
                महोदय मैं ( आपका नाम ) आपके विद्यालय में कक्षा 10 (आपका वर्ग) का छात्र हूँ। मैं – – – – – – – – – – – ——
                 – – – – – – – – – – ——
    मुझे अवकाश ( या फिर जिस विषय पर पत्र लिखन कर रहे है उसके बारे मे नाम ) देने के लिए धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम :- रूपेश कुमार
वर्ग :-……
दिनांक :- ………

तो यह है सही New तरीका format हिन्दी पत्र लेखन का।

Hindi varnamala 

How to write Letter? Hindi

अब आपको जानकारी मिल गई होगी कि हिंदी में एक पत्र कैसे लिखा जाता है और आपको मेने जो तरीका दिया है वह काम आएगा। लेटर राइटिंग इन हिंदी। english letter. Patra kaise likhe

How to learn letter writing |hindi

अगर आप हमेशा एक घंटे का समय हिन्दी भाषा में हिंदी लेखन करेगे तो आप हिन्दी सिख पाएंगे। letter writing के लिए मेरे blog पर काफी कुछ मोजूद है जिसका आप इस्तेमाल कर आपनी हिन्दी को बेहतर कर सकते है।

तो देखा आप कितनी आसानी से एक बेहत principle, school, friends आदि को letter writing in hindi कर सकते है।

हिन्दी पत्र एक भाव को व्यक्त करता है इसलिए आप शब्दों का प्रयोग सावधानी पूर्वक करे। 

SHARE करे
धन्यवाद

Hindi varnamala 

फलों के हिंदी नाम 

आर्टिकल राइटिंग
हिन्दी counting

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *